Himachal Corona Update: हिमाचल में मिले कोरोना वायरस के 104 नए केस, सैंपलिंग पर दिखा सार्वजनिक अवकाश का असर
April 16, 2023
0
दो दिन की सार्वजनिक छुट्टी का असर कोरोना सैंपलिंग पर साफ तौर पर नजर आया। जहां हफ्ते भर 400 के करीब मामले आ रहे थे। सार्वजनिक अवकाश के चलते यह 100 के करीब आ गए हैं। हालांकि सोमवार से फिर मामले बढ़ सकते हैं।