हिमाचल प्रदेश के केलांग में शादी और त्योहारों में बीयर परोसने पर लगी पाबंदी
shimlanow.comApril 10, 2023
0
हिमाचल प्रदेश के लाहौल और स्पीति जिले में केलांग पंचायत ने त्योहारों और शादियों में बीयर परोसे जाने पर बैन लगाने का प्रस्ताव पारित किया है ताकि ऐसे आयोजनों में फिजूल खर्ची पर अंकुश लगाया जा सके।