पेपर लीक मामला: निलंबित वरिष्ठ सहायक उमा की भांजी ने भी उत्तीर्ण की थी परीक्षा, एसआईटी ने किया एक और खुलासा
April 14, 2023
0
पेपर लीक मामले में विशेष जांच टीम (एसआईटी) ने एक और खुलासा किया है। नए खुलासे में भंग हो चुके हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग की निलंबित वरिष्ठ सहायक उमा आजाद की भांजी की परीक्षा भी संदेह के दायरे में है।