हिमाचल में बढ़ रहे फैटी लीवर और काला पीलिया के मामले, जानें इससे बचने के साधारण उपाएं
April 18, 2023
0
हिमाचल में फैटी लीवर और काला पीलिया के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। डाक्टरों का कहना है कि तेल और घी का ज्यादा सेवन और फास्ट फूड फैटी लीवर का कारण बन रहा है। वहीं नशे के कारण काला पीलिया के केस आ रहे हैं।