Shimla News: कारोबारी गर्मी में पर्यटन सीजन के अच्छे बीतने की कर रहे उम्मीद, विदेशी पर्यटकों से है उम्मीद
March 05, 2023
0
Shimla News राजधानी शिमला में इन दिनों बाहरी राज्यों से आने वाले पर्यटक कम हो गए हैं। आने वाले समय में अब पर्यटन कारोबारियों को गर्मी के मौसम से पर्यटन कारोबार बढ़ने की उम्मीद है। इन दिनों शहर में सिर्फ 30 से 40 फीसद पर्यटक ही रुख कर रहे हैं।