Shimla News: मैकेनिक कर रहा था रिपेयर, अचानक चल पड़ी बस, चपेट में आए मजदूर, हालत गंभीर
March 27, 2023
0
ढली थाना क्षेत्र के अंतर्गत भट्टाकुफर में बस की चपेट में आने से मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गया। मजदूर वर्कशाप के सामने ट्रक से सामान उतार रहा था। इस दौरान सामने खड़ी बस जिसकी मैकेनिक मरम्मत कर रहा था अचानक चल पड़ी और ट्रक को टक्कर मार दी।