Himachal Pradesh: लाहौल घाटी को लद्दाख के जांस्कर से जोड़ने वाला शिंकू ला दर्रा फिर खुला
March 24, 2023
0
हिमाचल प्रदेश के लाहौल घाटी को लद्दाख के जांस्कर से जोड़ने वाला शिंकू ला दर्रा को फिर से खोल दिया गया है। एक अधिकारी ने शुक्रवार को इसकी जानकारी दी। जांस्कर की तरफ से हल्के वाहनों को मनाली की ओर जाने दिया गया।