Himachal Pradesh: विधानसभा में बजट सत्र के बहाने, वही निर्धनता के तराने
March 16, 2023
0
बजट 17 मार्च को आएगा और समझा जा रहा है कि यह बजट कुछ भिन्न होगा। कैसा और कितना भिन्न होगा यह उसी दिन पता चलेगा। सीएम सुक्खू उसी आल्टो कार में बैठ कर आए जो उन्होंने 2003 में ली थी जब वह पहली बार नादौन से विधायक बने थे।