Himachal News: ग्रेच्युटी पर ब्याज न देने पर हिमाचल हाईकोर्ट ने लिया संज्ञान, सहकारिता पंजीयक से मंगाई हिदायत
March 07, 2023
0
Himachal News 10 जनवरी 2023 को कोर्ट ने सहकारिता पंजीयक को कारण बताओ नोटिस जारी कर पूछा था कि क्यों न ब्याज के 436078 रुपये उनसे वसूले जाए। साथ ही अदालत ने प्रार्थी को ग्रेच्युटी पर ब्याज के 436078 रुपये अदा करने के आदेश दिए थे।