Himachal News: केंद्रीय कर्मचारी 42 फीसदी डीए ले रहे- हिमाचली कर्मचारी 31 फीसदी डीए पर अटके
March 27, 2023
0
सरकार की ओर से अवगत करवाया गया है कि एरियर चुकाने के लिए 9 हजार करोड़ और डीए देने के लिए 972 करोड़ चाहिए। दबे स्वर में प्रत्येक कर्मचारी डीए चाहता है लेकिन कोई भी कर्मचारी खुलकर डीए देने की मांग करने से पीछे हटता है।