Himachal: चौंतड़ा के जौंसर बौद्ध मठ में पकड़ी गई चीन की महिला को 131 दिन की जेल
March 02, 2023
0
अक्तूबर 2022 में दिल्ली में चीन का जासूस पकड़े जाने के बाद मिली सूचना के बाद चौंतड़ा के जौंसर बौद्ध मठ में पकड़ी गई चीन की नागरिक महिला को जोगिंद्रनगर न्यायिक दंडाधिकारी ने 131 दिन की जेल और 2000 रुपये की सजा सुनाई है।