क्यों बंद किए 632 संस्थान? BJP के सवाल पर संग्राम, विधायक निधि बहाल नहीं करने पर चेतावनी
shimlanow.comMarch 15, 2023
0
हिमाचल प्रदेश विधानसभा का बजट सत्र में हंगामा जारी है। विपक्षी भाजपा के सदस्यों ने विधायक निधि की आखिरी किस्त जारी करने की मांग की। साथ ही 632 संस्थानों को बंद करने का मामला उठाया।