चंडीगढ़-मनाली एनएच पर स्वारघाट में चलते ट्रक में लगी आग, 240 बोरी सीमेंट के साथ जलकर हुआ राख
March 03, 2023
0
जानकारी के अनुसार गुरुवार देर शाम के समय ट्रक सीमेंट की 240 बोरी भरकर दाडलाघाट से होशियारपुर जा रहा था। जब उक्त ट्रक बनेर की चढ़ाई में स्वारघाट की तरफ आ रहा था तो पंजपीरी स्थान के पास अचानक इंजन से धुंआ निकलने लगा।