Shimla News: तीन मंजिला मकान जलकर राख, चार परिवार हुए बेघर, शार्ट सर्किट माना जा रहा आग का कारण
February 05, 2023
0
शुक्रवार देर रात कोटखाई की थरोला पंचायत के टाहू गांव में तीन मंजिला मकान जलकर राख हो गया। घटना में चार परिवार बेघर हुए हैं। आग का कारण बिजली का शार्ट सर्किट माना जा रहा है। ग्रामीणों के प्रयास से गांव के अन्य मकान बचा लिए गए। (फाइल फोटो)