Himachal News: अब तक 100 अग्निवीर अपने-अपने ट्रेनिंग सेंटर हो चुके हैं रवाना, दो लड़कियों का चयन
February 24, 2023
0
सेना में भर्ती प्रक्रिया बदलने के बाद भी युवाओं में इसके प्रति भारी उत्साह है। सेना में जाकर देश की सीमाओं की रक्षा करने के लिए युवा मैदान में पसीना बहाने के लिए तैयार हैं। अग्निवीरों की छह माह की ट्रेनिंग नासिक बेंगलुरु व अहमदाबाद में होगी।