Himachal: पीएनबी की लंबलू शाखा में सेंध, 150 फाइलें जलाई, शातिरों ने बैंक के सेफ को भी तोड़ने का किया प्रयास
February 27, 2023
0
Himachal Pradesh पंजाब नेशनल बैंक की शाखा लंबलू में शनिवार देर रात शातिरों ने दीवार में सेंध लगा दी। दीवार को तोड़कर बैंक में घुसे दो शातिरों ने अंदर रखी लगभग 150 फाइलें जला दीं। चोरों ने बैंक के सेफ को भी तोड़ने का प्रयास किया है।