सैलून में जॉब करती है पीड़िता, गर्भवती होने पर आरोपी ने अबॉर्शन करवाया
हिमाचल के सोलन जिले की रहने वाली 22 साल की पीड़ित युवती ने शिकायत में बताया कि वह चंडीगढ़ के सेक्टर-9 के हेयर सैलून में जॉब कर रही है। यहां पर सैलून के कर्मी आरोपी इस्तकार अली उर्फ सन्नी अली ने उसे जॉब पर रखवाया था। आरोपी अली ने उसके साथ कई बार रेप किया और उसकी अश्लील फोटो भी खीची। फोटो को वायरल करने की धमकी देकर उसने उसका शारीरिक शोषण किया।
होटल में किया रेप
इस दौरान वह गर्भवती भी हो गई थी और बाद में आरोपी ने उसका अबॉर्शन करवा दिया। पीड़िता ने बताया कि नवंबर 2021 में वह सेक्टर 9 स्थित सैलून में काम करने वाले अली से मिली थी। कुछ दिन बाद आरोपी उसे व्हॉट्सएप पर कॉल करने लगा। एक दिन वह उसे अपनी कार में होटल में ले गया और उसके साथ रेप किया।
तस्वीरें वायरल करने की धमकी
युवती का आरोप है कि आरोपी ने धमकी दी कि यदि उसने किसी को बताया तो वह उसकी हत्या कर देगा। युवक ने उसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल करने और उसका रिश्ता भी तुड़वाने की धमकी दी। इस वजह से वो चुप रही। जुलाई में जब वह प्रेग्नेंट हुई तो लेडी डॉक्टर के पास लेकर अबॉर्शन करवा दिया।
चंडीगढ़ पुलिस पर लगाए कार्रवाई न करने के आरोप
युवती ने चंडीगढ़ पुलिस पर कार्रवाई ना करने के भी आरोप लगाए हैं। युवती का आरोप है कि दिसंबर 2022 में उसने सेक्टर-3 के पुलिस थाने में ब्लैकमेलिंग और धमकी को लेकर शिकायत दी थी, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। बाद में युवती ने एसपी चंडीगढ़ को शिकायत भेजी तो मामला दर्ज हुआ है।