शोघी-शकराल-ढली फोरलेन कार्य जल्द शुरू होगा। वीरवार को उपायुक्त ने यह जानकारी दी। उन्होंने भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के अधिकारियों से बैठक में सड़क कार्य में गति लाने के निर्देश दिए। उन्होंने राजस्व एवं वन विभाग से बेहतर समन्वय स्थापित करने का आहवान किया।
बैठक में उपायुक्त ने उपमंडलाधिकारी ग्रामीण एवं तहसीलदार को भूमि अधिग्रहण प्रक्रिया के संदर्भ में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस अवसर पर एडीएम राहुल चौहान, एसडीएम निशांत ठाकुर, एनएचएआई निदेशक राम आसरा खुरल और डीजीएम अशोक रोहलानिया मौजूद रहे।