कैबिनेट मंत्री धनी राम शांडिल ने कहा कि कैबिनेट सब कमेटी ने सभी महिलाओं की आर्थिक स्थिति का अध्ययन किया है और प्रदेश में कुल 22 लाख 40 हजार, 492 महिलाओं में से कुल 10 लाख 53 हजार 21 महिलाएं पात्र हैं. इन्हें 1500 रुपये देने में राज्य सरकार पर सालाना 1895 करोड़ रुपये अतिरिक्त बोझ पड़ेगा. कैबिनेट सब कमेटी की रिपोर्ट पर मंत्रिमंडल अंतिम फैसला पलेगा. उन्होंने कहा कि सरकार खर्चे कम करेगी और आय के साधन बढ़ाएगी. सरकार, इलैक्ट्रिक वाहनों का अधिक प्रयोग होगा, पर्यटन के क्षेत्र में रोजगार के अवसर पैदा किए जाएंगे
स्वास्थ्य मंत्री कर्नल धनी राम शांडिल ने कहा कि अस्पतालों में डॉक्टरों के रिक्त पड़े पद जल्द भरे जाएंगे. कैबिनेट मंत्री धनी राम शांडिल की अध्यक्षता में हुई बैठक में कैबिनेट मंत्री अनिरूद्ध सिंह और चंद्र कुमार भी रहे मौजूद रहे.