Shimla Weather: मनाली सहित ऊंची चोटियों पर हिमपात, 185 सड़कें बंद
January 13, 2023
0
मनाली व सोलंगनाला में हल्का व ऊंची चोटियों पर बुधवार रात भारी हिमपात हुआ। मनाली में करीब डेढ़ इंच अटल टनल रोहतांग के साउथ पोर्टल में डेढ़ फीट नार्थ पोर्टल में छह इंच धुंधी मैदान में डेढ़ फीट हिमपात हुआ है।