Shimla Snowfall: नारकंडा में भारी बर्फबारी के चलते NH-5 पर थमे वाहनों के पहिए, लोगों को झेलनी पड़ी परेशानियां
January 30, 2023
0
भारी बर्फबारी के चलते रामपुर से शिमला जाने वाली परिवहन निगम की बसों को वाया बसंतपुर-सुन्नी होकर भेजा गया। आरएम प्रेम कश्यप ने कहा है कि नारकंडा में हुई बर्फबारी से राष्ट्रीय राजमार्ग-5 बंद हो गया है। यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।