Justice Sabina बनीं हिमाचल प्रदेश HC की कार्यवाहक चीफ जस्टिस, CJI ए ए सैयद की सेवानिवृत्ति के बाद संभालेंगी पद
January 20, 2023
0
केंद्र सरकार की ओर से अधिसूचना जारी करते हुए बताया गया कि हिमाचल प्रदेश की वरिष्ठम न्यायाधीश सबीना को कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश बनाया गया है। राज्य के मुख्य न्यायाधीश अमजद अहतेशाम सैयद की सेवानिवृत्ति के बाद वो पदभार ग्रहण करेंगी।