HPSSC JOA-IT Paper Leak: महिला आरोपी उमा आजाद का बेटा और दलाल संजीव का भाई गिरफ्तार
January 01, 2023
0
HPSSC Paper Leak Case: चयन आयोग के अन्य कर्मचारी भी जांच टीम के निशाने पर हैं. आयोग के चपरासी से भी पूछताछ की गई है. क्योंकि चपरासी पर आरोप है कि वह पैसों के लेनदेन की सेटिंग करता था. वहीं, महिला आरोपी के बेटे ने तो दो एग्जाम में टॉप भी किया था.