Himachal: मौसम ने फेरा विंटर कार्निवाल पर पानी, हिमपात के बाद भी शिमला के आइस स्केटिंग रिंक में नहीं जमा पानी
January 17, 2023
0
राजधानी शिमला के आइस स्केटिंग रिंक में इस बार भी विंटर कार्निवाल नहीं हो पाएगा। इसका कारण इस बार मौसम का अनुकूल न होना है। हिमपात के बाद भी अब तक रिंक में पानी नहीं जम रहा है। इस कारण स्केटिंग के लिए स्केटर्स को लंबा इंतजार करना पड़ेगा।