हिमाचल प्रदेश में कैबिनेट गठन (Himachal Cabinet) में सात मंत्रियों में से 4 विधायकों को पहली बार कैबिनेट में जगह मिली हैं. इनमें शिमला के जुब्बल कोटखाई से कांग्रेस विधायक रोहित ठाकुर (MLA Rohit Thakur) भी शामिल हैं. रोहित ठाकुर चौथी बार विधायक बने हैं. उन्हें बागवानी विभाग मिलने की संभावना है. हालांकि, अब तक विभागों का बंटवारा नहीं हुआ है.
जानकारी के अनुसार, रोहित ठाकुर के दादा राम लाल ठाकुर (Ram Lal Thakur) हिमाचल के सीएम रहे हैं. रोहित ठाकुर का जन्म 14 अगस्त 1974 को हुआ था. रोहित ने बीए ऑनर्स किया है और और उनका एक बेटा औऱ दो बेटियां हैं.साल 2003 में वह पहली चुनाव जीते थे. फिर 2007 में उन्हें हार मिली. इसके बाद 2012 में जीते. लेकिन 2017 में हार गए. बाद में 2021 में उपचुनाव में जीत हासिल की. अब 2022 में चुनाव जीतकर मंत्रीमंडल में शामिल हुए. पहली बार मंत्री बने हैं.