हिमाचल प्रदेश में सुक्ख सरकार ने कैबिनेट गठन (Cabinet Formations) के ठीक बाद सूबे की जनता को झटका दिया है. सूबे में डीजल के दाम में इजाफा हुआ है. सरकार ने डीजल (Diesel Rates in Himachal) के दामों में 3 रुपये की बढ़ोतरी की है. दरसअल, सरकार ने स्टेट टैक्स में इजाफा किया है और इस वजह से दाम बढ़े हैं. सरकार की ओर से डीजल के दाम बढ़ाने को लेकर नोटिफिकेशन जारी कर दी गई है.
जानकारी के अनुसार, कर एवं आबकारी विभाग ने डीजल पर लगने वाले वैट को शनिवार रात से बढ़ा दिया है. डीजल पर पहले प्रति लीटर 4.40 रुपये वैट था, जो अब बढ़ाकर ₹7.40 कर दिया है.इससे अब शिमला में डीजल 82.92 रुपये प्रति लीटर से 85.93 रुपये प्रति लीटर हो गया है.