रिपोर्ट में दावा- शिमला में पर्यटकों के ठहरने का औसत घटा, अब पर्यटन उद्योग तैयार करेगा रोड मैप
January 29, 2023
0
रिपोर्ट के अनुसार शिमला में पर्यटकों का औसत ठहराव 1970 के दशक में चार-पांच दिनों से घटकर वर्तमान में एक दिन रह गया है। अब पर्यटकों को रुझाने के लिए टूरिज्म इंडस्ट्री स्टेकहोल्डर्स एसोसिएशन एक रोडमैप तैयार कर रहा है।