हिमाचल प्रदेश की सुक्खू सरकार ने शिमला (Shimla) के बाशिंदों को झटका दिया है. राजधानी शिमला में पीने का पानी महंगा हो गया है. पेयजल कंपनी के पानी (Drinking Water) की दरें दस फीसदी बढ़ाने के प्रस्ताव को प्रदेश सरकार ने मंजूरी दे दी है. इसकी अधिसूचना भी जारी कर दी है. ऐसे में अब हर महीने लोगों को पहले से ज्यादा पानी का बिल चुकाना पड़ेगा.
अधिसूचना के अनुसार, बढ़ी हुई नई दरें 24 जनवरी से लागू मानी जाएगी. फरवरी से ही लोगों को नई दरों पर पानी के बिल जारी किए जाएंगे. शिमला शहर में 35 हजार के करीब पेयजल उपभोक्ता हैं.