हिमाचल में हट एंड रनःतेज रफ्तार कार ने पैदल जा रहे 3 युवकों को कुचला, 2 की मौत
January 01, 2023
0
Kullu Hit and Run Case: पुलिस के अनुसार, इस वाहन को चंदन करीर निवासी वाशिंग डाकघर बबेली जिला कुल्लू चला रहा था. घटना के बाद से वह फरार है. कुल्लू के एसपी गुरदेव शर्मा ने कहा कि पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 279, 3370 304 ए के तहत मामला दर्ज कर लिया है.