हिमाचल में मौसमः 2 दिन बारिश-बर्फबारी के आसार, ऊना में धुंध के बीच 0.7 डिग्री पहुंचा पारा

 हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के मैदानी इलाकों में ठंड, कोहरे और धुंध (Cold and Fog) की मार पड़ रही है. सूबे में मैदानी इलाको में धूप नहीं निकल रही है औऱ घना कोहरा पड़ रहा है. सूबे के जिला ऊना में ठंड और कोहरे का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है. सोमवार रात को जिला ऊना में 0.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं दूसरी और, मंगलवार दिन को ही जिला ऊना के कई इलाकों में घनी धुंध भी देखने को मिली. धुंध के आगोश में लिपटा जिला ऊना शीतलहर (Cold Wave) की चपेट में आ रहा है.


मौसम विभाग द्वारा भी आने वाले दिनों में तापमान के और गिरने की उम्मीद जाहिर की गई है. धुंध के चलते जिला में जनजीवन काफी प्रभावित हुआ है. सुबह सवेरे गाड़ियां हेड लाइट ऑन करके सड़कों पर रेंगती हुई नजर आई. हिमाचल में 7 और आठ जनवरी को मौसम करवट लेगा औऱ बारिश और बर्फबारी (Rain and Snowfall) के आसार जताए गए हैं. अगले तीन दिन में ऊना,बिलासपुर, सोलन, हमीरपुर व कांगड़ा जिले के कुछ क्षेत्रों में फॉग के कारण विजिबिलिटी काफी कम रहेगी.


मौसम विभाग के शिमला केंद्र के अनुसार, सूबे में 7 और आठ जनवरी को बारिश और बर्फबारी के आसार हैं. इससे पहले, मैदानी इलाकों में भारी धुंध पड़ेगी औऱ शीतलहर चलेगी. उधर, मंगलवार को धुंध के कारण लोगों को घरों में दुबकने के लिए मजबूर होना पड़ा. एक तरफ जहां मंगलवार को न्यूनतम तापमान 0.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं दूसरी तरफ मंगलवार को दोपहर करीब 12 बजे तक ऊना जिला गहरी धुंध के आगोश में लिपटा नजर आया. हालांकि करीब 12 बजे के बाद धुंध की चादर हटना शुरू हो गई थी, लेकिन हल्की ठंडी हवाओं के चलते लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा.

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad