कांग्रेस की दूसरी गांरटीः हिमाचल में सभी महिलाओं को नहीं मिलेंगे 1500 रुपये, 800 करोड़ सालाना पड़ेगा वित्तीय बोझ

 हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस सरकार (Congress Govt)अपनी चुनावी गारंटियों को पूरा करने के लिए प्रयासरत है. सरकारी कर्मचारियों के लिए ओल्ड पेंशन बहाल कर दी गई है. अब महिलाओं को हर माह 1500 रुपये देने पर मंथन हो रहा है. इसी कड़ी में शिमला (Shimla) में इस मुद्दे पर बनी कैबिनेट की सब-कमेटी की बैठक हुई. स्वास्थ्य मंत्री कर्नल धनी राम शांडिल की अध्यक्षता में हुई बैठक में कैबिनेट मंत्री चंद्र कुमार और अनिरूद्ध सिंह मौजूद रहे. साथ ही विभिन्न विभागों के आला अधिकारी भी थे.



बैठक खत्म होने के बाद मंत्री शांडिल ने बताया कि कि हिमाचल में 22 लाख 40 हजार 492 महिलाओं में से केवल 8 लाख 21 हजार महिलाओं को हर माह 1500 रुपये देने पर विचार हुआ है. नौकरी पेशा, टैक्स अदा करने वालीं और पहले से पेंशन योजना में कवर होने वाली महिलाओं को यह लाभ नहीं मिलेगा. साथ ही सालाना सरकार पर 800 करोड़ रुपये का अतिरिक्त बोझ पड़ेगा. फिलहाल. एक सप्ताह बाद फिर इस मामले पर बैठक होगीय


डॉ. (कर्नल) धनीराम शांडिल ने कहा कि परिवार की प्रगति व उत्थान में महिलाओं की भूमिका को और अधिक सशक्त करने व उनके योगदान को उचित सम्मान देने के लिए प्रदेश में चरणबद्ध तरीके से मुख्यमंत्री नारी सम्मान योजना को लागू किया जाएगा. उन्होंने सम्बद्ध विभागों के अधिकारियों को इस योजना की पात्रता के निर्धारण पर सुझाव व परामर्श दिए तथा विभिन्न पहलुओं पर विस्तृत चर्चा की.

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad