NHAI की लूटः कुल्लू-मनाली जाने वालों के लिए बुरी खबर, डोहलू नाला Toll Plaza के टोल टैक्स में भारी इजाफा
December 03, 2022
0
Kullu Dohlu Nallah Toll Plaza: टोल प्लाजा का क्षेत्र में पहले से ही विरोध चल रहा है. विरोध में क्षेत्र के लोग कई बार सड़कों पर उतर कर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर चुके हैं, लेकिन आज तक प्रदेश की सरकारें और इलाके का कोई विधायक और सांसद इस समस्या का समाधान नहीं करा पाया है. फिलहाल, लोगों का कहना है कि नेशनल हाईवे प्राधिकरण ने लूट माच रखी है.