JOA-IT Paper Leak: ‘कमीशन’ का खेल बंद! पेपर लीक कांड के बाद HPSSC की फंक्शनिंग सस्पेंड

HPSSC JOA-IT Paper Leak: 25 दिसंबर को जूनियर ऑफिस असिस्टेंट –आईटी (JOA-IT Paper Leak) का एग्जाम होना था, लेकिन इससे दो दिन पहले ही पेपर लीक हो गया. पेपर लीक में आयोग की महिला कर्मचारी और उसके बेटे समेत कुल छह लोगों को गिरफ्तार किया गया है. ऐसे में आयोग की ओर से बीते समय में हुई सारी भर्तियां रडार में आ गई.

Post a Comment

Previous Post Next Post