हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव के नतीजों के बाद अब मुख्यमंत्री पद के लिए कांग्रेस में घमासान मचा हुआ है. कांग्रेस की तरफ से सीएम पद की रेस में प्रतिभा सिंह, मुकेश अग्निहोत्री, सुखविंद्र सिंह सुक्खू, चंद्र कुमार का नाम सबसे आगे हैं. हालांकि, कांग्रेस विधायक दल की मीटिंग में शुक्रवार देर रात को एक लाइन में प्रस्ताव पारित किया गया है कि हाईकमान ही तय करेगा कि सूबे का मुखिया कौन होगा. शनिवार को मामले की रिपोर्ट हाईकमान को सौंपी जाएगी और फिर सीएम के नाम का ऐलान होगा.
सुक्खू ने तो इशारों इशारों में अपनी बात भी कह दी है.उन्होंने खुद को पार्टी का मुख्य कार्यकर्ता बताया है. मुकेश अग्निहोत्री ने कहा है कि आलाकमान का फैसला मंजूर होगा.
अग्निहोत्री ने निवर्तमान मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर पर तीर चलाना नहीं छोड़े तो वहीं दूसरी ओर चंद्र कुमार भी इशारों में अपनी बात कह गए.उनके बेटे और पूर्व विधायक नीरज भारती भी कांगड़ा जिले के बहाने अपने पिता की पैरवी करते हुए नजर आए