Padam Singh Re-employment Quashed: इससे पहले बीते गुरुवार को सरकार सचिवालय से सेवानिवृत्त दो अधिकारियों रामकृष्ण वर्मा और दीवान नेगी के पुनर्रोजगार को भी खत्म कर दिया था. जयराम सरकार ने मुख्यमंत्री कार्यालय में प्रधान निजी सचिव दीवान नेगी को 30 सितंबर 2023 और वरिष्ठ विशेष निजी सचिव रामकृष्ण वर्मा को 31 जून 2023 तक पुनर्रोजगार दिया था.
हिमाचल: दिवंगत पूर्व CM वीरभद्र सिंह के सुरक्षा अधिकारी रहे पद्म सिंह का सेवा विस्तार रद्द, BJP सरकार ने दी थी रिइंप्लायमेंट
0