खासतौर पर रिवर राफ्टिंग का सैलानी भरपूर आनंद ले रहे हैं. होटल कारोबारियों को भी क्रिसमस का इंतजार रहता है. कुल्लू-मनाली और मणिकर्ण में क्रिसमस व नए साल के अवसर पर सुरक्षा प्रबंधों को लेकर पुलिस प्रशासन ने कमर कस ली है. कुल्लू जिला के विभिन्न पर्यटन स्थलों पर सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस ने जवान तैनात कर दिए हैं. इनमें कुल्लू-मनाली के साथ मणिकर्ण घाटी के कसोल, मणिकर्ण, पुलगा तुलगा, तोष में जवानों को तैनात किया गया है. वहीं, संदिग्धों पर पैनी नजर रखने के लिए पुलिसकर्मी सिविल ड्रेस में रहेंगे.
कुल्लू-मनाली में रिवर राफ्टिंग का रोमांच, क्रिसमस व न्यू ईयर के लिए बढ़ रही पर्यटकों की संख्या
December 15, 2022
0
कुल्लू मनाली में क्रिसमस और न्यू ईयर के लिए लगातार पर्यटकों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है. ऐसे में देश के विभिन्न राज्यों से पर्यटक एडंवास बुकिंग कर रहे है कुल्लू मनाली में पहुंचकर पर्यटक साहसिक गतिविधियों का आंनद ले रेह हैं. ऐसे में पर्यटक यहां हर साल बर्फबारी की चाह में पहुंचते हैं. इन्हें क्रिसमस व न्यू ईयर पर इन्हें बर्फबारी का बेसब्री से इंतजार रहता है. वहीं, सैलानी साहासिक गतिविधयों का भरपूर आंनद ले रहे हैं.