हिमाचल प्रदेश के हरोली विधानसभा सीट से कांग्रेस के उम्मीदवार मुकेश अग्निहोत्री ने जीत दर्ज की. उन्होंने बीजेपी के राम कुमार को 9148 मतों के अंतर से हराया.
हरोली विधानसभा सीट ऊना जिले की खास सीटों में शुमार है. इस सीट पर ज्यादातर कांग्रेस का ही कब्जा रहा है. वहीं, संसदीय सीट हमीरपुर पर लंबे समय से भाजपा काबिज है. साल 2017 के चुनाव में कांग्रेस के मुकेश अग्निहोत्री को 35,095 वोट यानी 54.44% मत प्राप्त हुए थे. वहीं, भाजपा के प्रोफेसर राम कुमार दूसरे स्थान पर रहे और उनको 27,718 वोट यानी 42.99% मत ही पड़े. कांग्रेस के अग्निहोत्री ने अपने निकट बीजेपी प्रत्याशी रामकुमार को 7,377 मतों के अंतराल से शिकस्त दी थी.
साल 2012 का चुनाव भी कांग्रेस के मुकेश अग्निहोत्री के नाम रहा था. कांग्रेस के अग्निहोत्री को 28,875 वोट यानी 76% मत प्राप्त हुए थे, जबकि भाजपा के प्रो राम कुमार मात्र 23,703 वोट ही पड़े. अग्निहोत्री ने प्रो. रामकुमार को 5,172 मतों से मात देकर सीट पर कब्जा किया था.