Atal Tunnel: 'अटल सुरंग' के पास लगेगा सोनिया के नाम का 12 साल पुराना 'शिलापट्ट', नहीं बदलेगा 'टनल' का नाम, बोले-CM सुक्खू
December 16, 2022
0
Atal Tunnel Plaque dispute: कांग्रेस ने तर्क दिया था कि भाजपा सरकार ने तत्कालीन केंद्र सरकार द्वारा 2010 में रखी गई आधारशिला के तथ्य को नजरअंदाज कर दिया था. लेकिन इसको उचित श्रेय नहीं दिया गया. लेकिन प्रदेश में नई सरकार आने के बाद अब उस समय लगाई जाने वाली शिला पट्टिका को सुरंग के पास लगाने की कवायद शुरू होने जा रही है.