हिमाचल के केलांग में 300 मीटर नीचे मेहनाला में गिरी ऑल्टो कार, 2 युवकों की मौत

 हिमाचल प्रदेश के जनजातीय जिले लाहौल स्पीति में एक कार हादसे में दो युवकों की मौत हो गई है. पुलिस ने युवकों के शवों को कब्जे में लेकर मामला दर्ज कर लिया है. हादसे के कारणों का पता नहीं चल पाया है.


जानकारी के अनुसार, मंगलवार रात की यह घटना है. लाहौल स्पीति के जिला मुख्यालय केलांग के पास मेहनाले में यह कार गिरी है. बताया जा रहा है कि शाम को दो युवक कार में सवार हो कर जा रहे थे. इस दौरान कार सड़क से 300 मीटर नीचे नाले में गिर गई और दोनों युवकों की मौत हो गई.


लाहौल स्पीति जिला आपदा प्रबंधन के अनुसार, घटना में ऑल्टो कार हादसे के का शिकार हुई है. पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए केलांग सिविल अस्पताल भेजा है. डीएसपी संजीव सूद ने बताया कि हादसे के कारणों की तफ्तीश की जा रही है.


हादसे में मरने वालों की पहचान थिनले पुत्र छोटू राम निवासी ग्राम खंगसर, डॉकखाना कोलंग, और नवांग ताशी पुत्र तोबदन निवासी ग्राम खंगसर, पोस्ट ऑफिस कोलंग के रूप में हुई है. हादसे कैसे हुआ और क्यों हुआ, इसकी जानकारी फिलहाल पता नहीं चल पाई है. पुलिस मामले की जांच कर कर रही है.

Post a Comment

Previous Post Next Post