हिमाचल में 1250 करोड़ रुपये के घाटे में HRTC, सरकार लाएगी E-Vehicle पॉलिसी
December 19, 2022
0
E-Vechiles in Himachal: इलेक्ट्रिक वाहन नीति से परिवहन निगम पर प्रतिदिन पड़ने वाले लगभग डेढ़ करोड़ रुपये के व्यय में भी कमी आएगी. सरकार का प्रयास रहेगा कि शुरुआती चरण में हिमाचल पथ परिवहन निगम के घाटे को कम करते हुए इसे कम से कम नो प्रोफिट नो लॉस की स्थिति तक लाया जाए.