Una Assembly Seat Profile: 15 साल बाहर रही कांग्रेस ने जीती थी ऊना सीट, पिछली हार का बदला लेने की कोशिश में BJP
November 07, 2022
0
Una Assembly Seat: ऊना विधानसभा सीट पर 2017 में कांग्रेस ने 15 साल बाहर रहने के बाद वर्चस्व कायम किया था. कांग्रेस पार्टी इस सीट पर पुन: वापसी की कोशिश में जुटी है तो भाजपा पिछली हार का बदला जीत दर्ज करके लेना चाहती है. कांग्रेस ने सीटिंग विधायक सतपाल रायजादा को चुनावी दंगल में उतारा है. भाजपा ने भी पुराने चेहरे सतपाल सिंह सट्टी को चुनावी मैदान में उतारकर बड़ा दांव खेला है. आम आदमी पार्टी ने राजीव गौतम (AAP Rajiv Gautam) को मौका दिया है.