Shraddha Walker Murder Case: हिमाचल में दिल्ली पुलिस की दस्तक, तोष गांव में की पूछताछ
November 20, 2022
0
Shraddha Walker Murder Case: 6 अप्रैल से 8 अप्रैल तक दोनों व्हाइट लोट्स गेस्ट हाउस में ठहरे थे. इसके अलावा, 7 अप्रैल को श्रद्धा और आफताब ने तोश के समीप कुटलू गांव की कैंपिंग में रात बिताई थी. हालांकि, व्हाइट लोट्स गेस्ट हाउस में पुलिस टीम को दोनों की कोई एंट्री नहीं मिली है.