Rampur Assembly Seat Profile: रामपुर सीट कांग्रेस का गढ़, 10 चुनावों में लहराया जीत का परचम, BJP नहीं खोल पाई खाता, जानें सियासी गणित
November 07, 2022
0
Rampur Assembly Seat: रामपुर विधानसभा सीट (SC) पर 1972 से 2017 तक के चुनावों में भाजपा खाता तक नहीं खोल पाई है. सभी 11 चुनावों में से अकेले कांग्रेस ने 10 चुनावों को जीत कर वर्चस्व को कायम रखा है. 2017 के चुनावों में कांग्रेस के नन्द लाल ने अपनी जीत की हैट्रिक बनाई थी. कांग्रेस ने एक बार फिर सीटिंग विधायक नंद लाल पर भरोसा जताया है. वहीं, भाजपा ने अपने पुराने चेहरे को बदलकर कौल सिंह नेगी (Kaul Singh Negi) को मैदान में उतारा है. उधर, आम आदमी पार्टी ने उदय सिंह डोगरा पर विश्वास जताया है.