Kasumpti Assembly Seat Profile: कसुम्पटी सीट पर कांग्रेस का वर्चस्व, 20 साल से BJP की एंट्री नहीं, क्या AAP बिगाड़ेगी खेल?
November 07, 2022
0
Kasumpti Assembly Seat: कसुम्पटी विधानसभा सीट पर कांग्रेस लगातार तीन बार जीत दर्ज कर चुकी है. वहीं भाजपा पिछले 20 साल से इस सीट से लगातार चुनाव हार रही है. इस बार कांग्रेस ने जहां अपने पुराने चेहरे अनिरुद्ध सिंह (Congress Anirudh Singh) को मैदान में उतारा है तो भाजपा ने सुरेश भारद्वाज (BJP Suresh Bhardwaj) पर दांव खेला है. सुरेश भारद्वाज शिमला से सीटिंग विधायक हैं. आम आदमी पार्टी ने इस सीट से डॉ. राजेश चन्ना (AAP Rajesh Channa) को चुनावी समर में उतारकर कांग्रेस और भाजपा के लिए मुश्किलें खड़ी कर दी हैं.