हिमाचलः IAS अफसर प्रबोध सक्सेना और अली रज़ा रिज़वी के खिलाफ शिकायत पर PMO की चिठ्ठी
November 30, 2022
0
आईएनएक्स मीडिया कथित घोटाले में फंसे 1990 बैच के IAS अधिकारी प्रबोध सक्सेना के खिलाफ बलदेव शर्मा शर्मा नाम के शख्स ने 21 जुलाई 2022 को पीएमओ को शिकायत पत्र लिखा था. शिकायत पत्र में लिखा है कि राज्य सरकार ने प्रबोध शर्मा को गलत तरीके से पदोन्नति दी है. इस पत्र में कुछ अन्य कथित अनियमित्तताओं का भी जिक्र किया गया है.