हिमाचल में निजी वाहन में EVM ले जाने वाली टीम सस्पेंड, छेड़छाड़ के आरोपों पर अधिकारियों ने दिया जवाब
shimlanow.comNovember 13, 2022
0
हिमाचल प्रदेश के रामपुर में एक निजी वाहन में ईवीएम मिलने के बाद कांग्रेस ने बवाल खड़ा कर दिया था। अब निर्वाचन आयोग ने उस टीम को निलंबित कर दिया है। कांग्रेस ने ईवीएम से छेड़छाड़ के आरोप लगाए थे।