Doon Assembly Seat Profile: दून सीट पर BJP ने कांग्रेस को मात देकर फहराया था विजय पताका, फिर आमने-सामने होंगे ये पुराने दिग्गज चेहरे
November 01, 2022
0
Doon Assembly Seat: दून विधानसभा सीट पर अक्सर चुनावी मुकाबला कांग्रेस और भाजपा के बीच ही होता रहा है. साल 2017 के चुनाव में भाजपा के परमजीत सिंह (BJP Paramjeet Singh) ने कांग्रेस के राम कुमार चौधरी (Congress Ram Kumar Chaudhary) को मात देकर जीत दर्ज की थी. जबकि 2012 में कांग्रेस राम कुमार चौधरी यहां से चुनाव जीते थे. कांग्रेस-BJP ने एक बार फिर पुराने चेहरों पर दांव लगाया है. उधर, AAP ने स्वर्ण सिंह सैनी को चुनावी दंगल में उतारा है.