Chamba Assembly Seat: चंबा सीट पर एक दशक से BJP का कब्जा, कांग्रेस के साथ कांटे की टक्कर
November 03, 2022
0
Chamba Assembly Election: हिमाचल प्रदेश की 68 सीटों में से चंबा विधानसभा सीट (Chamba Assembly Seat) ऐसी है जहां पर कांग्रेस की ओर से पुराने चेहरे नीरज नय्यर को चुनावी दंगल में फिर से उतारा गया है. वहीं भाजपा ने सीटिंग विधायक पवन नय्यर का टिकट काटकर उनकी पत्नी नीलम नय्यर को मैदान में उतारा है. भाजपा 2012 और 2017 के चुनावों में लगातार जीत हासिल करती आई.