बच्चों को पढ़ाई के लिए प्रोत्साहित करने के लिए शिक्षक क्या कर सकता है. सोचिए…किताबें दे सकता है, इनाम, एक्ट्रा क्लास जैसे कदम उठा सकते हैं. या कुछ ऐसा चौंकाने वाला कदम उठा सकता है जिससे बच्चे प्रेरित हों. मामला हिमाचल प्रदेश के शिमला जिले से जुड़ा है. यहां पर एक सरकारी स्कूल के प्रिंसिपल ने अपने स्कूल के मेधावी बच्चों को हवाई सैर करवाने का फैसला लिया है.
जानकारी के अनुसार, शिमला के ठियोग में सरकारी स्कूल बलग के प्रिंसिपल ने यह बीड़ा उठाया है. वह स्कूल के टॉपर को घुमाने के लिए ले जाएंगे. अलग-अलग कक्षा के टॉपर्स को रैल, हवाई सेवा और बस के जरिये घुमाने ले जाया जाएगा.
जानकारी के अनुसार, शिमला से 60 किमीर दूर कोटखाई-सोलन मार्ग पर स्थित बलग सरकारी स्कूल में संदीप शर्मा प्रिंसिपल हैं. वह बच्चों को घुमाने के लिए अपनी जेब से उनका खर्च वहन करेंगे.