हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव: कांग्रेस को पुरानी पेंशन से आस तो बीजेपी को महिलाओं का साथ
November 08, 2022
0
Himachal vidhan sabha poll 2022: हिमाचल प्रदेश की हवाओं में ठंडक होने के साथ प्रदेश में शनिवार को होने वाले मतदान से पहले सियासी ताप चढ़ रहा है. यहां भाजपा और कांग्रेस के बीच आमने-सामने का मुकाबला देखने को मिल रहा है. कांग्रेस सत्ता में आते ही 'पुरानी पेंशन योजना' (ओपीएस) को वापस लाने और महिलाओं को 1,500 रुपये प्रति माह देने का वादा कर रही है, तो सामने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का चेहरा है जो हिमाचली मतदाताओं खासकर महिलाओं के बीच बीजेपी के प्रति भरोसा पैदा कर रहा है.